बोले- ऑल इज वेल, सुलझा लिए सभी मुद्दे
शिमला। कांग्रेस हाईकमान द्वारा भेजे ऑब्जर्वर और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार व अन्य ऑब्जर्वर डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। डीके शिवकुमार हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह को लेकर ओक ओवर पहुंचे।
सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आयोजित ब्रेकफास्ट मीटिंग में विक्रमादित्य सिंह नहीं पहुंचे थे। उन्होंने सरकार के साथ नहीं आने के संकेत दिए थे। ऑब्जर्वर डीके शिव कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है। सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है।
डीके शिव कुमार ने कहा कि राज्यसभा सीट हारी जिसके बाद सीएम और प्रतिभा सिंह से बात की गई है। एक कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है जिसमें सीएम और डिप्टी चीफ सहित तीन अन्य मेंबर होंगे। इसमें पीसीसी चीफ को सदस्य बनाया गया है।
हुड्डा ने कहा कि पार्टी को राज्यसभा चुनाव में हार हुई है इसके कारणों की जांच की गई है। छोटे-मोटे मतभेदों को दूर कर लिया गया है। हिमाचल में अभी कांग्रेस की ही सरकार रहेगी।ा