सीयू के शोधार्थी अमन को मिला राज्यस्तरीय पुरस्कार, लोरी लेखन में पहला स्थान
ewn24news choice of himachal 06 Feb,2023 7:50 pm
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता, जनसंचार व नव मीडिया स्कूल के शोधार्थी अमन आकाश को संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्त्वावधान में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के तहत आयोजित लेखन प्रतियोगिता में राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। देश की राजधानी में संस्कृति व विदेश मामले मंत्री मीनाक्षी लेखी की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में अमन आकाश को लोरी लेखन प्रतियोगिता में बिहार राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अमन आकाश पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से सहायक आचार्य डॉ. अमरेंद्र कुमार के निर्देशन में गांधीयन संचार शैली पर पीएचडी शोध कर रहे हैं। इससे पहले भी अमन को रचनात्मक लेखन, निबंध लेखन में अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. सत प्रकाश बंसल जी ने शोधार्थी अमन आकाश को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।
वहीं, विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश राय, डॉ. प्रदीप नायर, डॉ. अर्चना कटोच, डॉ. हर्ष मिश्रा, डॉ. योगेश कुमार गुप्ता समेत अन्य विभागों के आचार्य व शोधार्थियों ने अमन को उनकी उपलब्धि हेतु बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित तीन विभिन्न प्रतियोगिताओं में देशभर से पांच लाख से अधिक प्रविष्टियां शामिल थीं।