Breaking News

  • लक्षित हस्तक्षेप परियोजना : HPVHA के प्रबंध मंडल ने किया अवलोकन
  • मंडी : किस दुकान पर कौन सा सामान है मिलता एक क्लिक में चलेगा पता-जानें
  • हिमाचल कैबिनेट : 13 नगर पंचायत को मंजूरी, कॉलेज शिक्षकों को भी पुरस्कार
  • बिलासपुर : ADC ने किया देवली वृद्धाश्रम का निरीक्षण, बुजुर्गों से किया संवाद
  • हिमाचल कैबिनेट : शिक्षकों सहित इन पदों पर भर्ती को मंजूरी, महंगे होंगे तंबाकू उत्पाद
  • बिलासपुर : कंप्यूटर, टेलरिंग और ब्यूटीशियन कोर्स के लिए करें आवेदन
  • अग्निवीर भर्ती : अणु में फिजिकल टेस्ट 17 से 24 जनवरी तक
  • हिमाचल कैबिनेट : खनन रक्षक नियुक्ति को आयु सीमा तय, गेस्ट टीचर पॉलिसी को मंजूरी
  • मंडी : कून का तर में ब्यास के ऊपर जोखिम भरा सफर-PWD ले सुध
  • बिलासपुर : नर्सिंग की छात्राओं को एचआईवी एड्स के प्रति किया जागरूक

राज्यपाल बोले- युद्ध स्तर पर भरे जाएंगे रिक्त पद, रोजगार सृजन पर भी होगा बल

ewn24news choice of himachal 05 Jan,2023 5:27 pm

    हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र में दिया अभिभाषण

    धर्मशाला। तपोवन धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन था। आज नए अध्यक्ष का चुनाव हुआ। इसके बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण हुआ।  राज्यपाल का अभिभाषण करीब 12 .11 मिनट का रहा। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में हिमाचल प्रदेश की नवगठित 14वीं विधानसभा के प्रथम सत्र में सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया। सभी सदस्यों तथा उनके माध्यम से प्रदेश के लोगों को सुखद एवं समृद्ध नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
    हिमाचल स्वास्थ्य समिति के 2,400 कर्मियों को सरकार से आस-होगा उजाला 

    उन्होंने कहा कि मेरी सरकार अपनी नीतियों की उपयोगी एवं रचनात्मक आलोचना के प्रति हमेशा सजग रहेगी। मेरी सरकार चुनाव में घोषित किए गए पार्टी के ‘प्रतिज्ञा पत्र’ को एक नीतिगत दस्तावेज बनाकर कार्य करेगी। रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए मेरी सरकार चरणबद्ध रूप में आर्थिकी के सभी क्षेत्रों में नवीन रोजगार कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देगी। प्रदेश की क्षमताओं और अपार संभावनाओं का समुचित विकास कर लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदेश का हर नागरिक इस विकास यात्रा में समान रूप से सहभागी होगा।

    राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता होगी। भ्रष्टाचार से प्रदेशवासियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु शासन-प्रशासन की दशा और दिशा सुधारी जाएगी। कर्मचारी सरकार की रीढ़ होते हैं।

    सरकार कर्मचारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखेगी तथा उनकी जायज समस्याओं एवं मांगों पर सदैव सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी, परन्तु दक्षता एवं अनुशासन के साथ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।महंगाई को नियंत्रित करने तथा आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मेरी सरकार ठोस उपाय करेगी।
    उड़ीसा के भुवनेश्वर और कटक में जियो ट्रू 5जी लॉन्च 

    उन्होंने कहा कि सरकार युवा शक्ति को विकास का आधार मानती है, इसलिए सरकार का यह प्रयास रहेगा कि हिमाचली युवक न सिर्फ रोजगार पाने में बल्कि रोजगार निर्माण में भी सक्षम हों, जिसके लिए सरकार ने रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में अमल शुरू कर दिया है। एक तरफ तो विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को युद्ध स्तर पर भरा जाएगा व दूसरी ओर हर क्षेत्र में रोजगार सृजन पर भी बल होगा।

    मेरी सरकार देश की रक्षा में हिमाचल के वीर पुत्रों के अतुल्य योगदान को नमन करती है तथा सेना के जवानों और सेवानिवृत्त सैनिकों व अर्धसैनिक बलों में कार्यरत समस्त हिमाचल के युवाओं  के  हितों की रक्षा के लिए समुचित कदम उठाएगी।

    हमारा प्रदेश मुख्यतः बागवानी एवं कृषि आर्थिकी पर आधारित है तथा हमारी जनसंख्या का एक बड़ा भाग अपनी आजीविका के लिए कृषि, बागवानी, सब्जी उत्पादन, पुष्प उत्पादन, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं अन्य सम्बद्ध गतिविधियों पर निर्भर है। सरकार ऐसी नीतियां बनाएगी, जिनसे प्रदेश के लाखों छोटे एवं सीमान्त किसानों के हितों की रक्षा हो सके। हिमाचल प्रदेश को भारत के ‘फल राज्य‘ के रूप में भी जाना जाता है तथा मेरी सरकार बागवानी क्षेत्र को व्यापक प्रोत्साहन देगी। राज्य में अनुकूल वातावरण का निर्माण कर औद्योगिक निवेश को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

    पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी मेरी सरकार भावी पीढ़ी के हितों की रक्षा हेतु समुचित पग उठाएगी। प्रदेश में बढ़ते अवैध कटान तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के गंभीर अपराधों से निपटने के लिए मेरी सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जाएंगे। प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बढ़ाने की दिशा में कार्य योजना तैयार कर उचित पग उठाए जाएंगे व इसके लिए समुचित आधारभूत ढांचा विकसित किया जाएगा।

    राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि मेरी सरकार चुनाव में जनता से किए गए वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है। हमारे ‘प्रतिज्ञा पत्र’ में दी गई गारंटियों को पूरा करने के लिए विभिन्न नीतियों को किस प्रकार लागू किया जाएगा, इसके विस्तृत स्वरूप पर निकट भविष्य में मेरी सरकार द्वारा नियमित बजट प्रस्तुत करते समय चर्चा की जाएगी। मैं आशा करता हूं कि मेरी सरकार को आप सभी माननीय सदस्यों का सक्रिय एवं रचनात्मक सहयोग प्राप्त होगा।


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather