डेंगू से था पीड़ित, पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम
गरली। कांगड़ा जिला के देहरा उपमंडल के जसवां परागपुर के पूर्व विधायक बाबू योगराज के छोटे बेटे वेदार्थ का मंगलवार सुबह कालेश्वर में अंतिम संस्कार किया गया। बेटे की मौत के बाद से ही पूर्व विधायक बाबू योगराज के घर में मातम पसरा हुआ है।
बाबू योगराज का छोटा बेटा 23 साल का वेदार्थ कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर अपने घर सुनेहत (नैहरनपुखर) लौटा था।
बताया जा रहा है कि वेदार्थ डेंगू से पीड़ित था और उसका उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था। सोमवार को उपचार के दौरान वेदार्थ ने दम तोड़ दिया। सोमवार शाम को वेदार्थ का शव लाया गया तो घर में चीख पुकार मच गई।
14 अक्तूबर को वेदार्थ एमसीए की कोचिंग के लिए दिल्ली गया था। 19 अक्तूबर को उसने अपने घर फोन कर बीमार होने की जानकारी दी। बाद में वेदार्थ ने बताया कि वह टैक्सी करके चंडीगढ़ पीजीआई आया और यहीं इलाज करवाएगा। इसके बाद वह पीजीआई में एडमिट रहा। सोमवार को उसकी मौत हो गई।