शिमला: बिथल में चौहान जनरल स्टोर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
ewn24news choice of himachal 15 Feb,2023 2:05 pm
शॉर्ट सर्किट माना जा रहा आग लगने का कारण
शिमला। राजधानी शिमला के रामपुर में बुधवार सुबह भीषण अग्निकांड हुआ। सैंज से लगभग 5 किलोमीटर दूर गांव बिथल के चौहान जनरल स्टोर में आग लग गई, जिसमें करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह आग बुधबार सुबह करीब 5 बजे लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही रामपुर, झाखड़ी, कुमारसैन और बायल से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। करीब 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग में चौहान जनरल स्टोर की 4 मंजिलों पर बने 10 से ज्यादा कमरे जलकर खाक हो गए। आग लगने से अंदर रखे करोड़ों के सामान का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है।
इस घटना में करोड़ों की लकड़ी से बनी खिड़कियां, दरवाजे तथा वायरिंग का समान जल गया है। कुमारसैन एसएचओ विलोचन नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, कुमारसैन से प्रशासन की ओर से तहसीलदार मौके पर पहुंचे। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।