Breaking News

  • कांगड़ा : वोटर आईडी कार्ड बनाने को स्कूलों में स्थापित होंगे हेल्प डेस्क
  • नगरोटा सूरियां से जवाली 20 मिनट में तय होगा सफर- जानें कैसे
  • नूरपुर : सेवानिवृत्त कर्मियों को तीन माह बाद भी नहीं लगी पेंशन
  • HP TET : चार विषयों के एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड
  • HRTC पेंशनर को दिवाली से पहले नहीं पेंशन, शिमला में बोला हल्ला
  • मंडी : अमर रहे के नारों से शहीद राकेश कुमार को अंतिम विदाई
  • शिमला IGMC में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू, मरीजों को मिलेगा लाभ
  • हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारियों की मांगों पर 18 नवंबर को होगी त्रिपक्षीय बैठक
  • मंडी : शहीद राकेश कुमार अमर रहे, पत्नी ने नारा लगाकर दी अंतिम विदाई
  • ऊना में यहां भरे जाएंगे लिपिक सहित ये पद, रोजगार कार्यालय में होंगे इंटरव्यू

बेसहारा पशुओं को मिलेगा स्थाई आसरा: मंदिरों के पास खाली भूमि पर बनेंगे गौसदन

ewn24news choice of himachal 06 Feb,2023 6:49 pm

    कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने नगरोटा सूरियां में सुनीं जनसमस्याएं

    ऋषि महाजन/नगरोटा सुरियां। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं तथा जंगली जानवरों की वजह से लोग किसानी को छोड़ रहे हैं जोकि एवं गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा कड़े फैसले लिए हैं।

    चंद्र कुमार सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में जनसमस्याओं को सुनते हुए कहा कि जो लोग सड़क पर अपने टैगशुदा पशुओं को छोड़ रहे हैं उनकी पहचान कर उन पर 10 हज़ार रुपए जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त पशुओं पर टैग लगाने की प्रक्रिया को और मजबूत बनाया गया है ताकि सही मालिक की पहचान सुनिश्चित हो सके।
    हिमाचल: गाड़ी बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 धरे-तीन हरियाणा निवासी

    उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं को पक्का आसरा उपलब्ध करवाने की दिशा में विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है। इन पशुओं को स्थाई आसरा उपलब्ध करवाने के लिए मंदिरों के पास खाली भूमि में गौसदन निर्मित किए जायेंगे। इसके अतिरिक्त चारे की समस्या को देखते हुए खाली भूमि पर चरागाह विकसित करने पर भी कार्य किया जाएगा।

    किसानों को उपलब्ध करवाएंगे उत्तम किस्म का बीज

    वर्तमान में प्राकृतिक उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों को नकदी फसलों के उत्पादन के साथ-साथ प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए भी विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिगत विभाग द्वारा क्लस्टर सिस्टम की शुरुआत की जाएगी। इस सिस्टम के अंतर्गत विशेष फसल को केंद्र में रखकर किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सूक्ष्म योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र की मिट्टी की विशेषताओं का आकलन करने के लिए मृदा परीक्षण किए जाएंगे।
    मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर

    चंद्र कुमार ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ उत्पादों की पौष्टिकता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार फसल विविधीकरण को विशेष प्रोत्साहन प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में लैंड यूज प्लान तैयार किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी के लिए नई तकनीकों का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के उत्पादों को अच्छा बाजार उपलब्ध करवाकर उनके उत्पादों को बेहतर दाम उपलब्ध करवाए जाएंगे।

    वहीं, कृषि मंत्री ने इस मौके पर 150 से अधिक समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र हल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गज खड्ड पर बनने वाला पुल तथा सुखाहार नहर का कार्य शीघ्र शुरू करना मेरी पहली प्राथमिकता है।

    इस अवसर पर एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार नगरोटा सूरियां राधिका शर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक राहुल कटोच, उपमंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी राकेश पटियाल, तहसील कल्याण अधिकारी विपुल कुमार, नगरोटा सूरियां के पूर्व प्रधान राज सहरिया,पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather