कहा-सवाल खड़े करने से पहले पांच साल की कार्यप्रणाली देखें
शिमला। हिमाचल में
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की गारंटियों पर सियासत का दौर जारी है। विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है। वहीं,
भाजपा के द्वारा सरकार पर गारंटियों को लेकर हो रही देरी को लेकर की जा रही बयानबाजी पर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा को ही आड़े हाथ लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश को आर्थिक बदहाली पर लाकर खड़ा कर दिया है, जिसे पटरी पर लाने के लिए चार साल लग जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार
जयराम सरकार के समय हुई अनियमितताओं को लेकर श्वेत पत्र लेकर आएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने ओपीएस दे दी है। चार साल में अन्य गारंटियां भी पूरी की जाएंगी। भाजपा को सवाल खड़े करने से पहले पांच साल की कार्यप्रणाली को देख लेना चाहिए। बीजेपी ने 75 हजार का कर्ज का बोझ छोड़ा और जमकर पैसे की बर्बादी की है। इसी को लेकर जल्द पूर्व सरकार की वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ श्वेत पत्र लाया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे और कार्यकर्ताओं व आम लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि हर महीने
कैबिनेट का एक मंत्री कांग्रेस कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं की समस्या सुनेंगा, जिससे संगठन व सरकार आगे बढ़कर काम करेगी।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-mce-fragment="1">