चंबा की मूर्तिकार लता सम्मानित, पिता के हुनर को रखे हैं जिंदा
ewn24news choice of himachal 07 Mar,2023 4:24 pm
विस अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा
चंबा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल के चंबा जिला की मूर्तिकार लता को सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, चंबा सदर विधायक नीरज नैय्यर और डीसी चंबा दूनी चंद राणा ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्त्री पत्र देकर लता को नवाजा। लता चंबा रूमाल और मिट्टी की मूर्ति के साथ पुलते भी बनाती हैं। लता ने पिता की मृत्यु के बाद मूर्ति बनाने का काम शुरू किया।
बता दें कि लता चंबा शहर के चमेशनी मोहल्ला की रहने वाली हैं। उनके पिता स्वर्गीय पूर्ण चंद एक मूर्तिकार थे। लता अपने पिता के साथ मूर्ति बनाने में सहायता करती थी। इसी दौरान लता ने मूर्ति बनाने का हुनर सीखा। पिता की मृत्यु के बाद मूर्ति बनाने का काम शुरू किया। लता आज भी अपने पिता के हुनर संजोए रखे है। एक बेटी की अपने दिवंगत पिता को इससे बड़ी श्रद्धांजलि ही कोई हो सकती है।