नूरपुर : अवैध खनन पर चाबुक, 15 वाहनों के चालान, 4 जब्त- चार लोगों पर केस
ewn24news choice of himachal 20 May,2024 2:42 pm
चक्की खड्ड सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिस की कार्रवाई
ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के पुलिस जिला नूरपुर की खनन माफिया पर कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम ने अवैध खनन में शामिल 15 वाहनों के चालान काटे हैं और 2 लाख 62 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूला है।
वहीं, दो जेसीबी, एक टिप्पर और एक ट्रैक्टर को जब्त किया। पुलिस थाना नूरपुर में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि नूरपुर पुलिस जिला द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत 19 मई को पुलिस जिला नूरपुर के क्षेत्राधिकार में जिला पुलिस नूरपुर की टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन में शामिल 15 वाहनों के चालान किए हैं।
इसमें 4 जेसीबी, 1 पोकलेन, 4 टिप्पर और 6 ट्रैक्टर शामिल हैं। अवैध खनन में शामिल 9 आरोपियों से कुल 2,62,200 रुपए बतौर जुर्माना हासिल किया गया और 6 चालानों को आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट भेजा जा रहा है।
इसके अलावा चक्की खड्ड में अवैध खनन में शामिल 2 जेसीबी, 1 टिप्पर और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस संबंध में नूरपुर पुलिस स्टेशन में उपरोक्त अवैध खनन में शामिल अनिल शर्मा पुत्र कृष्ण चंद शर्मा, नरेश कुमार पुत्र जीत राम, रजत पुत्र बक्शीश और करण पुत्र खिन्नु राम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।