हिमाचल: 10 दिन में कोरोना के 908 केस और 323 ठीक-दो ने तोड़ा दम
ewn24news choice of himachal 30 Mar,2023 1:14 pm
अभी प्रदेश में 755 के करीब एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 10 दिन में कोरोना के 908 नए मामले आए हैं और 323 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इस दौरान दो कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। 29 मार्च तक हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 3 लाख 13 हजार 952 पहुंच गया है। 755 एक्टिव मामले हैं। अब तक 3 लाख 08 हजार 980 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 4196 पहुंच गया है।
कांगड़ा जिला में 189, मंडी में 164, शिमला में 127, सोलन में 68, हमीरपुर में 59, बिलासपुर में 48, कुल्लू में 29, चंबा में 23, सिरमौर में 20, किन्नौर में 12, लाहौल स्पीति में 11 और ऊना में पांच एक्टिव मामले हैं। कांगड़ा जिला में 1268, शिमला में 729, मंडी में 516, सोलन में 341, हमीरपुर में 333, ऊना में 283, सिरमौर में 227, चंबा में 179, कुल्लू में 164, बिलासपुर में 97, किन्नौर में 41 और लाहौल स्पीति में 18 कोरोना संक्रमित की मृत्यु अब तक हुई है।
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार भी सतर्क हो गई है। अस्पतालों और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की एडवाइजरी जारी की है। साथ ही टेस्टिंग बढ़ाने का भी निर्णय लिया है।