धर्मपुर। पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत सोलन पुलिस ने एक नशा तस्कर को मोहाली से पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 जुलाई सोमवार को एक युवक हर्षित शर्मा चिट्ट बेचने की फिराक में वर्षा शालिका, पट्टा मोड़ पर बैठा हुआ था।
पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जांच में पता चला कि हर्षित शर्मा पहले भी नशे की तस्करी में शामिल रहा है।
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसने चिट्टा संदीप नामक सप्लायर से जीरकपुर से खरीदा था। जिसके आधार पर पुलिस ने 8 जुलाई को संदीप को मोहाली से गिरफ्तार किया है। संदीप के विरुद्ध भी पंचकूला में दो मामले दर्ज हैं। मामले की जांच जारी है।