हिमाचल : कर एवं आबकारी विभाग के हुए दो विंग, नोटिफिकेशन जारी
ewn24news choice of himachal 20 Jan,2024 5:15 am
कैबिनेट बैठक में पुनर्गठन का लिया था फैसला
शिमला। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के पुनर्गठन को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गई है। अब इसके दो विंग होंगे। इसमें एक एक्साइज और दूसरा जीएसटी विंग होगा। इसका कमिश्नर एक होगा। जीएसटी विंग के हेडक्वार्टर, जोनल और सर्किल होंगे। एक्साइज विंग चार टीयर हेडक्वार्टर, जोनल, जिला और सर्किल होंगे।
बता दें कि 12 जनवरी को कैबिनेट बैठक में राज्य कर एवं आबकारी विभाग के पुनर्गठन को स्वीकृति प्रदान की थी। आबकारी विंग तथा जीएसटी एवं सम्बद्ध कर विंग सृजित करने का निर्णय लिया था। इससे विभाग की कार्य प्रणाली को और सुगम बनाया जा सकेगा। इसको लेकर आज नोटिफिकेशन जारी हो गई।