शिमला : लंबीधार में एक किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा नशा तस्कर
ewn24news choice of himachal 11 Nov,2023 10:23 pm
शिमला। नशाखोरों के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक तस्कर को एक किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ढली के तहत स्पेशल सैल-1 शिमला की टीम गश्त के दौरान चलौंठी बाईपास पर लंबीधार में मौजूद थी।
इस दौरान उसके कब्जे से 1.007 किलोग्राम चरस बरामद हुई। शिमला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि चरस कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई करनी थी, इसके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।