कांगड़ा। एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कांगड़ा नागेश्वर मनकोटिया ने स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी छोड़ दी है। उन्होंने स्वैच्छिक प्रमाणित घोषणापत्र विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को सौंपा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता पुनीत सोंधी,वरिष्ठ अधिशासी अभियंता ई. आदर्श कुमार भारद्वाज, सहायक अभियंता ई. पुलकित दीक्षित, अतिरिक्त सहायक अभियंता ई. चन्द्रभूषण मिश्रा, जेई पंकज कुमार और जेई ई. सुमित धीमान ने कांगड़ा शहर के संयुक्त कार्यालय भवन के अंतर्गत विभिन्न विभागों व ब्लॉक ऑफिस कांगड़ा के कार्यालयों में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को घरेलू विद्युत एनर्जी मीटर में मिलने वाली सब्सिडी का स्वेच्छा से परित्याग करने के लिए जागरूक किया।
इलेक्ट्रिकल डिवीजन कांगड़ा के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता ई. आदर्श कुमार भारद्वाज ने बताया कि एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कांगड़ा नागेश्वर मनकोटिया ने अपनी घरेलू विद्युत एनर्जी मीटर में मिलने वाली सब्सिडी को स्वेच्छा से प्रदेश हित में छोड़ दिया है।
इसके अलावा कोई भी विद्युत उपभोक्ता बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी सब्सिडी का परित्याग कर सकता है या संबंधित विद्युत उपमंडलों में जाकर स्वैच्छिक प्रमाणित घोषणा पत्र को जमा करवा सकता है।