Breaking News

  • हिमाचल : कितने पदों पर होगी भर्ती, और क्या कुछ-एक क्लिक में जानें कैबिनेट के फैसले
  • कांगड़ा : 200 पदों पर होने जा रही भर्ती, 18000 रुपए तक मिलेगी सैलरी-जानें डिटेल
  • बड़ोह ट्रक हादसा : जागरण के चलते बची मुख्य चालक की जान, पहले ही गया था उतर
  • हिमाचल कैबिनेट : गौ सदनों का प्रति पशु अनुदान 700 रुपए से बढ़ाया-अब मिलेगा इतना
  • हिमाचल कैबिनेट : पशु मित्र के भरे जाएंगे 1000 पद, ऐसी डिस्पेंसरी में भरने की योजना
  • हिमाचल कैबिनेट : लाइब्रेरियन के 100 पद होंगे सृजित, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट लाइब्रेरी होगा पदनाम
  • चंबा जिला में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके
  • पालमपुर न्यूगल नदी प्रदूषण मामला, हाईकोर्ट ने बंद की जनहित याचिका
  • 12Th Result : हरिपुर रोजमेरी स्कूल की कनिका चौधरी का प्रदर्शन भी सराहनीय
  • बड़ोह हादसा : ट्रक से दो लोगों की देह बरामद, रिहड़ी और देहरा निवासी

कांगड़ा जिला में यहां होंगे पंचायत उपचुनाव, नामांकन दाखिल करने के लिए तीन दिन

ewn24news choice of himachal 02 Apr,2023 10:17 pm

    2 मई को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा मतदान

    धर्मशाला। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिले में पंचायती राज संस्थाओं की रिक्त सीटों के लिए चुनाव 2 मई को होंगे। मतदान सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में पहली अप्रैल से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रधान, उप प्रधान तथा पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के चुनाव को लेकर संबंधित ग्राम पंचायत में जबकि पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर संबंधित संपूर्ण ब्लॉक (नगर निकाय क्षेत्र को छोड़ कर) में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल अथवा उससे पहले मतदान केंद्र की सूची प्रकाशित की जाएगी।

    शिमला नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर जारी, पढ़ें विस्तार से 

    ये है चुनाव का शेड्यूल

    डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि 13, 17 और 18 अप्रैल को प्रातः 11 से सायं 3 बजे तक निर्दिष्ट स्थान पर नियुक्त अधिकारी (प्रधान, उप प्रधान व पंचायत सदस्य के लिए संबंधित बीडीओ तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए संबंधित एसडीएम) के समक्ष नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 21 अप्रैल को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।

    इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे। 2 मई को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतों की गिनती संबंधित पंचायत मुख्यालय पर होगी और प्रक्रिया पूर्ण होते ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे । वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए वोटों की गिनती 4 मई को विकास खंड मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से होगी। इसके तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
    हमीरपुर के डीसी होंगे हेमराज बैरवा, एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता को सोलन भेजा

    यहां हैं चुनाव

    डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिले के 15 ब्लॉक में विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधान, उप प्रधान तथा पंचायत सदस्यों के अलग अलग रिक्त पदों के साथ ही पंचायत समिति धर्मशाला के वार्ड बगली-13 और पंचायत समिति लंबागांव के वार्ड कोटलू-2 में सदस्य के रिक्त पद के लिए चुनाव होगा ।

    उन्होंने बताया कि प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्य के अलग-अलग रिक्त पदों के लिए विकास खंड बैजनाथ की ग्राम पंचायत चौगान, टिकरी डूहकी, माधो नगर और क्योरी, विकास खंड भवारना की ग्राम पंचायत बड़सर, घाड़, थला उआरला, विकास खंड बड़ोह की थाना खास पंचायत, विकास खंड देहरा की ग्राम पंचायत द्रंग, घरना,छिलगा, कोपड़ा और देहरू, विकास खंड धर्मशाला की ग्राम पंचायत जुहल, भटला और टऊ, विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत कोडल, भोलखास, तलाड़ा, घुरियाल, मैरा, झौंका रतियाल, विकास खंड इंदौरा की कुडसां, भपू और डागला पंचायत, विकास खंड कांगड़ा की ग्राम पंचायत सलोल, समीरपुर खास, हार जलाड़ी, विकास खंड लंबागांव की ग्राम पंचायत जलेट, विकास खंड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत हार, पलौदा, कटोरा,सोलधा और जांगल, विकास खंड पंचरूखी की ग्राम पंचायत बंड-विहार, मौलीचक और सलयाणा, विकास खंड रैत की मूंदला,प्रगोड़,थारू,भितलू, लपियाणा, विकास खंड प्रागपुर की ग्राम पंचायत बडल, विकास खंड सुलह की बलोआ, धीरा, कोना,काहनफट, रड़ा तथा बटाहण और विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत रिट उपरली में चुनाव होगा। वहीं पंचायत समिति धर्मशाला के वार्ड बगली-13 में बगली तथा मनेड और पंचायत समिति लंबागांव के वार्ड कोटलू-2 में कोटलू, पपलाह तथा बंदाहू पंचायत शामिल हैं।


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather