माता बगलामुखी ट्रस्ट बनखंडी का नेक कार्य, छात्रों को बांटी किताबें और स्कूल बैग
ewn24news choice of himachal 17 May,2023 5:06 am
प्राथमिक सरकारी स्कूल सीरा द भरो में की वितरित
बनखंडी। माता बगलामुखी ट्रस्ट बनखंडी द्वारा सरकारी स्कूल सीरा द भरो (बगरोट) में छात्रों को पढ़ाई की सामग्री दी। इस अवसर पर महंत रजत गिरी खुद मौजूद रहे।
मंदिर महंत रजत गिरी, आचार्य दिनेश रतन, विपिन शास्त्री और उनके सहायकों ने प्राथमिक स्कूल में किताबें, स्कूल बैग, पानी की बोतल, लंच बॉक्स, प्रातः प्रार्थना करने के लिए म्यूजिक सिस्टम, जूते एवं अन्य जरूरत की वस्तुएं वितरित कीं।