हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नौकरी का मौका : भरे जाएंगे ये 34 पद
ewn24news choice of himachal 27 Jan,2024 4:27 am
शिमला। हिमाचल में बेरोजगारों के लिए बढ़िया खबर है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में विभिन्न 34 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2024 है।
34 पदों में रिपोर्टर (हिंदी) के पांच पद , जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के दो पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के तीन पद, क्लर्क के दस पद, चालक का एक पद, Frash के नौ पद, चौकीदार का एक पद, माली का एक पद है। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट evidhan.nic.in पर दी गई है।