ICC World Cup : वानखेड़े में आया तूफान, ग्लेन मैक्सवेल वन मैन आर्मी- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया
ewn24news choice of himachal 08 Nov,2023 4:58 am
मैक्सवेल ने 128 गेंद पर बनाए 201 रन
मुंबई। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान का मंगलवार का मैच क्रिकेट इतिहास में याद रहेगा। मानो वानखेड़े में तूफान सा आ गया।
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से रनों की बारिश हुई। मैक्सवेल ने वन मैन आर्मी की तरह न केवल हारा मैच जीता बल्कि टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 91 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। अफगानिस्तान को जीत के लिए तीन विकेट की दरकार थी और ऑस्ट्रेलिया को लंबी पारी की।
अफगानिस्तान को तीन विकेट तो नहीं मिल पाई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खाते में लंबी और शानदार पारी जरूर आई। ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से आग उगली। मैक्सवेल ने 128 गेंद पर 201 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और अफगानिस्तान के मंसूबों को धराशाई कर दिया।
ग्लेन मैक्सवेल ने 21 चौके और 10 छक्के जड़े। यह इस विश्व कप का पहला दोहरा शतक था। मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ 202 रन की नाबाद साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने 293 रन बनाकर मैच जीत लिया। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक, अजमतुल्लाह ओमरजई और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए।