चंबा-बनीखेत-डलहौजी रोड बर्फबारी के कारण बंद, इस मार्ग से करें यात्रा
ewn24news choice of himachal 02 Feb,2024 4:38 am
चंबा। हिमाचल के जिला चंबा में भी गुरुवार को भारी बर्फबारी हुई है। चंबा-बनीखेत-डलहौजी रोड बनीखेत के पास बर्फबारी के कारण बंद हो गया। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि उस रोड पर आवाजाही करने से परहेज करें।
इस रोड से यात्रा करने वाले यात्री बनीखेत या तुन्नूहट्टी से वाया खैरी होकर चंबा के लिए यात्रा कर सकते हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा द्वारा ये जानकारी दी गई है।