ज्वालाजी। रविंद्र नाथ टैगोर पब्लिक हाई स्कूल रैंखा के प्रांगण में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों तथा अध्यापकों ने मिलजुल कर भाग लिया।
अध्यापकों द्वारा छात्रों को योग के विभिन्न आसन करके दिखाए गए तथा बच्चों ने भी स्कूल के प्रांगण में अध्यापकों का अनुसरण किया और विभिन्न आसन किए।
इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका अनीता कुमारी ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है यदि जीवन में अपने उद्देश्यों को पाना है तो स्वस्थ मन का होना अति आवश्यक है।