रेखा चंदेल/घुमारवीं। जिला स्तरीय नलवाड़ मेला सुन्हानी का समापन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ हुआ। मेले के अंतिम दिन आयोजित विशाल दंगल मुकाबलों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। समापन समारोह की शोभा कांग्रेस महासचिव विवेक ने अपने कर-कमलों से बढ़ाई।
समारोह के दौरान विवेक ने मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मेलों से हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने में मदद मिलती है और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन भी मिलता है। उन्होंने दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
दंगल में जिला व बाहरी क्षेत्रों के नामी पहलवानों ने भाग लिया और रोमांचक मुकाबले प्रस्तुत किए। हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, विभिन्न विभागों के अधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। मेले का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ, जिसमें लोक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।