राधिका ठाकुर/मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिला के 6 मील के पास एक पर्यटक पैर फिसलने से पहाड़ी से गिर गया और ब्यास नदी के किनारे जा पहुंचा।
पहाड़ी से गिरने के कारण युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। युवक जोनल हॉस्पिटल मंडी में उपचाराधीन है।
बता दें कि सुरेंद्र कुमार, तेजवीर, अजय, मनजीत व नितेश कुमार पांच दोस्त कार में सवार होकर हरियाणा से मनाली की और घूमने जा रहे थे। पंडोह से पीछे 6 मील के पास उन्होंने अपनी कार रोकी और मनजीत कुमार टॉयलेट करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा।
उसका पैर पहाड़ी पर से फिसल गया और करीब 400 मीटर नीचे ब्यास की नदी के किनारे जा पहुंचा। मामले की सूचना पंडोह चौकी व 108 एंबुलेंस को दी गई। साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी को भी बुलाया गया।
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने युवक को रेस्क्यू किया और मंडी अस्पताल ले जाया गया। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी हैं।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि युवक का मेडिकल करवाया जाएगा, ताकि पता चल सके कि युवक ने शराब का सेवन तो नहीं किया था।