हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत गांव भटेहड़ (बिलासपुर) में एक व्यक्ति से शराब बरामद की है।
बता दें कि थाना प्रभारी मंजीत सिंह मनकोटिया, एएसआई चमन लाल व पुलिस दल गश्त पर जा रहा था। बिलासपुर के भटेहड़ गांव के रेन शेल्टर में बैठा एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देख डर गया व अपने पास रखा बोरे को छुपाने लगा।
पुलिस टीम को उसकी हरकतों पर शक हुआ। को उसकी तलाशी ली शतथा उसके पास से 9 बोतल देसी शराब बरामद की। आरोपी की पहचान मोहन लाल (45) वर्ष निवासी बिलासपुर निवासी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मंजीत सिंह मनकोटिया ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़ी हुई शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति बैंड बाजा बजाने का कार्य किया करता है।