राकेश चंदेल/बिलासपुर। श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी ग्वालथाई की टीम ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार टीम गश्त पर थी। शाम को करीब 5:30 बजे लैहडी से जण्डौरी की तरफ नागेठाकुर के पास मुख्य सड़क के कच्चे रास्ते में एक व्यक्ति काले रंग की प्लास्टिक की कैन 40 लीटर वाली लेकर बैठा हुआ था।
पुलिस ने पूछताछ की तो व्यक्ति ने अपना नाम देव राज (उम्र 68) पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गांव जण्डौरी साल पीओ-तरसूह, तहसील-श्री नैना देवी जी बताया।
पुलिस टीम ने इस कैनी को चेक किया तो उसमें कुल 28 लीटर अवैध शराब पाई गई। पुलिस थाना कोट कहलूर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है।