कांगड़ा : सोने के आभूषण सहित 18 बोतल अंग्रेजी शराब उड़ा ले गए चोर
ewn24news choice of himachal 01 Dec,2023 1:05 am
बतराहन पंचायत के वार्ड नंबर पांच में पूर्व सैनिक के घर चोरी
कांगड़ा। जिला कांगड़ा में पुलिस चौकी रैहन के तहत बतराहन पंचायत के वार्ड नंबर पांच में एक पूर्व सैनिक के घर चोरी हुई है। चोरों ने सोने के आभूषण सहित घर में कार्यक्रम के लिए रखी 18 बोतल अंग्रेजी शराब पर भी हाथ साफ कर लिए हैं।
सेवानिवृत सूबेदार बलवान सिंह मनकोटिया ने इस संबंध में पुलिस चौकी रैहन में शिकायत दर्ज करवा दी है।
दर्ज करवाई गई शिकायत में बलवान सिंह ने बताया कि वे ईसीएच पठानकोट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। परिवार सहित वे पठानकोट में ही रहते हैं। उनका यहां का मकान बंद रहता है।
उनके घर के साथ ही अन्य मकान में उनकी मां रहती हैं। वही घर की देखभाल करती हैं। बुधवार शाम जब वह अपन परिवार के साथ घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए।
दरवाजा खुला था और घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर सोने के आभूषण और घर में कार्यक्रम के लिए रखी 18 बोतल अंग्रेजी शराब उड़ा ले गए थे। इसके बाद वह पुलिस चौकी रैहन में शिकायत लेकर पहुंचे।
पुलिस चौकी रैहन के एएसआई सुनील कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश की जा रही है।