रेखा चंदेल/घुमारवीं। राजकीय उच्च पाठशाला बलघाड़ में कांगड़ा भूकंप त्रासदी की 120वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और स्थानीय समुदाय को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना और जागरूक बनाना था।
आपदा प्रबंधन प्रभारी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने गांव में जागरूकता रैली निकाली। इसके साथ ही पोस्टर मेकिंग, क्विज़ तथा भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मुख्याध्यापक देवराज ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश अग्निशमन विभाग के उप अग्निशमन केंद्र झंडूता से उप अग्निशमन अधिकारी राजेश कुमार एवं फायरमैन राकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने विद्यार्थियों को भूकंप और आग जैसी आपदाओं के समय क्या करें और क्या न करें की जानकारी दी। बच्चों को आग पर काबू पाने के उपायों और भूकंप के दौरान सुरक्षित रहने की तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में भूकंप के दौरान बचाव की तैयारी के लिए मॉकड्रिल करवाई गई, जिसमें सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण चंद्रशेखर, कुलदीप, सुषमा, अवनीश, सुरेश, सुनील, पंकज, सुमन, पवन, प्रियंका, वीरेंद्र सहित प्राथमिक और उच्च पाठशाला के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मुख्याध्यापक ठाकुर ने ऐसे कार्यक्रमों को बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए अत्यंत आवश्यक बताया और भविष्य में भी इसी प्रकार की गतिविधियां आयोजित करने की बात कही।