डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने की थी घोषणा
शिमला। हिमाचल में एचआरटीसी (HRTC) कर्मियों और पेंशनर को 4 फीसदी डीए (Dearness Allowance) को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। डीए 34 से 38 फीसदी हो गया है। आदेशों के अनुसार कर्मियों को 1 अप्रैल 2024 से महंगाई भत्ते की यह किश्त मिलेगी, जोकि मई की सैलरी के साथ देय होगी।
बता दें कि शिमला में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी (HRTC) कैशलेस प्रणाली और ऑनलाइन बस पास प्रणाली के शुभारंभ पर कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए की किश्त देने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद अब आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।