पटवारवृत्त को बंद करने के विरोध में लोगों का गुस्सा
फतेहपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला की तहसील फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत नंगल में पिछली सरकार के कार्यकाल में खुले पटवार वृत्त को डिनोटिफाई करना क्षेत्र के लोगों को रास नहीं आ रहा है। लोगों में इसके लिए रोष है।
लोगों ने आज एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजकर फैसले को बदलने की अपील की है। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर ज्ञापन सौंपने के बाद भी सरकार ने फैसला नहीं बदला तो मजबूरन लोगों को आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा।
वहीं, बीडीसी जितेंद्र पठानिया ने बताया कि पहले ही उक्त अनोह क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है और अब पटवार वृत को डिनोटिफाइ कर दिया है। इससे समस्या कम होने के चलते बढ़ गई है।
जितेंद्र पठानिया ने बताया कि उक्त पटवार वृत्त से करीब 17 गांवों के किसान जुड़े हुए हैं, जिन्हें अब फिर परेशानी से जूझना पड़ेगा। पंचायत द्वारा बनाए गए भवन में ही पटवार वृत्त चल रहा है तो वहीं अंदर के पंखे व अन्य सामान भी स्थानीय लोगों ने अपने जेब लगवाया है।
यहां पटवारी व चौकीदार सरकारी हैं, लेकिन वे भी स्थाई नहीं हैं। दूसरे पटवार वृत्त का पटवारी व चौकीदार डेपुटेशन पर है। ऐसे में पटवार वृत्त खुलने पर सैकड़ों किसानों को फायदा तो हो रहा है, वे भी सरकार के बजट के बिना।
इस मौके पर पंचायत प्रधान करनैल सिंह, पूर्व प्रधान त्रिशला देवी, वार्ड सदस्य शामो देवी, आशा देवी, बीना देवी , राज कुमारी, कमला देवी , अंजू वाला, सुंदो देवी , रीना कुमारी, मेला राम, प्रवीण कुमार, कुलदीप कुमारव सुरेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">