नूरपुर में वन वे ट्रैफिक प्लान लागू, अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई
ewn24news choice of himachal 04 Dec,2023 2:43 pm
बेतरतीब पार्किंग करने वालों के भी काटे जाएंगे चालान
ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपुर में वन वे ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इस बारे डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आदेश जारी कर दिए हैं। वन वे ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के अनुसार नूरपुर चौगान बाजार (इनकम टैक्स ऑफिस के पास) से वाहनों की एंट्री होगी।
मिनी सचिवालय (चौधरियां का खुह मिनी सचिवालय की तरफ) और नियाजपुर बस स्टाफ की तरफ बाहर जा सकेंगे। मिनी सचिवालय (चौधरियां का खुह मिनी सचिवालय की तरफ) और नियाजपुर बस स्टाफ की तरफ से अब नो एंट्री रहेगी। नियमों की अवहेलना करने वालों को खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि नूरपुर सिटी के लिए वन वे ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। दोनों तरफ से एंट्री और बाजार में वाहनों की बेतरतीब पार्किंग आदि से काफी मुश्किल हो रही थी।
लोगों की समस्याओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग वैद्य पार्किंग में ही गाड़ियों को खड़ी करें। ऐसा न करने वालों के अब चालान काटे जाएंगे।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/12/one-way-traffic-plan.pdf" title="one way traffic plan"]