NTA ने NEET UG रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई, पहले थी 9 मार्च
ewn24news choice of himachal 10 Mar,2024 3:18 pm
छात्रों को आवेदन करने में आ रही थी समस्या
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है।
अब अभ्यर्थी 16 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। फीस अदा करने की तिथि भी 16 मार्च होगी। पहले ऑनलाइन आवेदन की तिथि 9 फरवरी थी।
अभ्यर्थियों को आवेदन करने में तकनीकी समस्या से दो चार होना पड़ रहा था। इसके चलते NTA ने छात्रों को राहत देते हुए आवेदन की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया। छात्र 16 मार्च को रात 10 बजकर 50 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर किए जा सकते हैं।राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NEET UG 2024 का आयोजन 05 मई 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 20 बजे तक करेगी। इसके लिए पूरे देश और भारत के बाहर 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी।