शिमला। हिमाचल कांग्रेस के बागी लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का एनएसयूआई (NSUI) ने घेराव किया। एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने रवि ठाकुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
बता दें कि रवि ठाकुर शिमला रिज पर स्थित एक रेस्टोरेंट में थे। एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद कार्यकर्ता रेस्टोरेंट में घुस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला और स्थिति पर काबू पाया।
वहीं, कांग्रेस के बागियों को भाजपा टिकट की घोषणा होते ही भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। लाहौल स्पीति से कांग्रेस से बीजेपी में आए रवि ठाकुर को टिकट देने से पूर्व मंत्री डॉ. राम लाल मार्कण्डेय में नाराज हो गए हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। यह भी कहा कि वह कांग्रेस की टिकट पर भी चुनाव लड़ सकते हैं।