आदेशों में धर्मशाला से मैक्लोडगंज के लिए वाया नड्डी-फरसेटगंज-टंगल वुड वाया थांडी-मैक्लो चौक रूट रहेगा। इसके साथ ही भागसूनाग के लिए मैक्लो चौक से जाया जा सकता है।
मैक्लो चौक से नड्डी जाने वालों के लिए चर्च-नड्डी-फरसेटगंज-टंगल वुड- डल लेक का रूट रहेगा।
नड्डी से धर्मशाला के लिए डल लेक-टंगल वुड-पुलिस स्टेशन धर्मशाला का रूट रहेगा। धर्मकोट जाने वालों के लिए फरसेटगंज-टंगल वुड-थांडी सड़क-मैकलो चौक- टिप्पा रोड-धर्मकोट रूट रहेगा।
मैक्लोडगंज से धर्मशाला के लिए मैक्लो मेन चौक-चर्च- नड्डी बाईफ्रिकेशन-धर्मशाला या वाया खड़ा डंडा रोड का रूट रहेगा।
इसी तरह से धर्मकोट से धर्मशाला के लिए धर्मकोट चौक-पर्वतारोहण संस्थान- सीमेंटिड रोड टू थांडी सड़क ग्लेन चैक चर्च- नड्डी बाईफ्रिक्शन धर्मशाला का रूट रहेगा।
धर्मकोट से भागसू के लिए धर्मकोट चौक-पर्वतारोहण संस्थान-सीमेंटिड रोड थांडी सड़क-ग्लेन चौक-मैकलो मेन स्क्वायर-भागसूनाग का रूट रहेगा।
इसी तरह से धर्मकोट से नड्डी के लिए धर्मकोट चौक-पर्वतारोहण संस्थान-सीमेंटिड रोड थांडी सड़क-ग्लेन चौक-चर्च रोड- फरसेटगंज- टंगल रोड-डल लेक नड्डी का रूट रहेगा।
इसी तरह, 31 दिसंबर को कोतवाली बाजार में सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों की लोडिंग और अनलोडिंग की मनाही होगी। इसके साथ ही यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news