शहर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई के दिए निर्देश
शिमला। नगर निगम शिमला आर्किटेक्ट प्लानर के तौर पर प्रदेश सरकार ने मेहबूब शेख की तैनाती की है। मेहबूब शेख पहले भी नगर निगम में सेवाएं दे चुके हैं और काफी समय से शिमला जल प्रबंधन निगम में सेवाएं दी हैं, वहीं अब दोबारा उन्हें नगर निगम में आर्किटेक्ट प्लानर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सोमवार को मेहबूब शेख ने नगर निगम की एपी ब्रांच में पहुच कर कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते ही उन्होंने एपी ब्रांच के अधिकारियों कर्मियों के साथ बैठक की ओर काफी समय से लंबित पड़े कार्यों को जल्द निपटाने को कहा साथ ही शहर में अवैध निर्माण और लोगों के कार्यों को प्राथमिकता पर निपटाने के निर्देश दिए।
इस दौरान आर्किटेक्ट प्लानर मेहबूब शेख ने कहा कि एपी ब्रांच में पेंडिंग पड़े मामलों को जल्द निपटाने और शहर में भवन निर्माण के लिए नक्शों को लेकर लोगो को इंतजार न करना पड़े इसको लेकर व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा शहर में अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जहां कहीं भी अवैध निर्माण हुआ है वहां कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु द्वारा व्यवस्था परिवर्तन की बात कही है उसी को ध्यान में रख कर काम किया जाएगा और लोगों को कोई परेशानी न हो और कार्यों को जल्द को जल्द निपटाया जाएगा ऐसी व्यवस्था की जाएगी।