दिलचस्प होंगे MC शिमला चुनाव : 34 वार्डों में 86 हजार 650 मतदाता
ewn24news choice of himachal 09 Apr,2023 3:23 pm
सबसे बड़ा वार्ड संजौली चौक, छोटा मल्याणा
शिमला। इस बार MC शिमला का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। हिमाचल में सत्ता परिवर्तन हुआ है और कांग्रेस की सरकार ने बागडोर संभाली है, लेकिन नगर निगम में अभी भी भाजपा काबिज है।
ऐसे में भाजपा मिशन रिपीट तो कांग्रेस वापसी की फिराक में रहेगी। सीपीआईएम और आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। 2 मई को नगर निगम शिमला के चुनाव होने हैं।
इस चुनाव में 34 वार्डों में 86 हजार 650 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। शहर में कुल 149 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। नगर निगम शिमला में अपने मत का इस्तेमाल करने वाले 86 हजार 650 मतदाताओं में से 45 हजार 544 पुरुष और 41 हजार 106 महिला मतदाता हैं।
शिमला में सबसे बड़ा वार्ड संजौली चौक है। इस वॉर्ड में 4 हजार 062 मतदाता हैं, जबकि मल्याणा सबसे छोटा वार्ड है। इस वार्ड में सिर्फ 962 मतदाता ही वोट डालेंगे।
वहीं, MC शिमला चुनाव से पहले भाजपा ने फर्जी वोट बनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। भाजपा ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है।
भाजपा का आरोप है कि चुनाव के लिए भारी संख्या में फर्जी वोटर बनाए जा रहे हैं। शिमला में मंत्रियों की कोठी के पते पर भी भारी संख्या मे वोट बन रहे हैं, जबकि इन कोठियों मे इतने लोग नहीं रहते हैं।