प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता रहे मौजूद
चंबा। एमबीबीएस बैच 2024-25 का व्हाइट कोट समारोह सोमवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज चंबा के दरबार हाल में आयोजित किया गया। इस मौके पर पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
उन्होंने व्हाइट कोट के महत्व बारे प्रशिक्षु डॉक्टरों को अवगत करवाया। डॉ.पंकज गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा कैरियर की और यात्रा में पारित होने का एक संस्कार है, जो मेडिकल प्रशिक्षु डॉक्टरों के लिए एक औपचारिक कार्यक्रम है। समारोह के दौरान प्राचार्य डॉ.पंकज गुप्ता ने नए प्रशिक्षुओं डॉक्टरों को सफेद कोट पहनाया और कहा कि सफेद कोट पहनकर आपने पीड़ित मानवता की जरूरतों के लिए अपना जीवन समर्पित करने के लिए चुना है।
डॉ. पंकज गुप्ता ने आगे कहा कि सफेद कोट आपको पहचान, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण और सम्मान देता है, लेकिन निश्चित रूप से यह आपको और अधिक चुनौतीयां और जिम्मेदारियां देगा।
प्राचार्य डॉ पंकज गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा एक महान पेशा है और इसके लिए कड़ी मेहनत, समर्पण प्रतिबद्वता करूणा और सहानुभूति की आवश्यकता होती है।
इस मेडिकल कॉलेज में रैगिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जब भी कोई प्रशिक्षु रैगिंग की घटना का सामना करता है तो उसे तुरंत प्राचार्य या एंटी रैगिंग कमेटी के किसी भी सदस्य को रिपोर्ट करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि परिसर के साथ-साथ परिसर के बाहर भी अनुशासन बनाएं रखें।
इस मौके पर डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. जावेद मुल्ला, डॉ. बिमला, डॉ. श्रीधर राव, डॉ. मानिक सहगल, डॉ. आदित्य कश्यप, डॉ. बलरीत, डॉ. अमित, डॉ. पूजा, डॉ. श्वेता, डॉ. डेजी, डॉ. रणदीप मान, डॉ. सुनील और स्टूडेंट सेक्शन से गजन सिंह सहित अन्य डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।