चट्टान गिरने से बंद मंडी-पंडोह सड़क मार्ग बहाल, सिंगल लेन वाहनों की आवाजाही जारी
ewn24news choice of himachal 05 Dec,2023 12:40 am
हल्के वाहन कमांद-कटौला रोड़ का कर सकते हैं प्रयोग
मंडी। हिमाचल में मंडी-पंडोह सड़क मार्ग बहाल हो गया है। मार्ग पर सिंगल लेन वाहनों की आवाजाही जारी है। बता दें कि मंडी-पंडोह सड़क मार्ग पर 6 मील के पास बड़ी चट्टान गिरी थी। इसके चलते सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था।
मंडी-पंडोह मार्ग बंद होनेहल्के वाहन कमांद-कटौला सड़क मार्ग से आवाजाही कर रहे थे। भारी वाहनों को सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा। मार्ग बंद होने के बाद से सड़क को बहाल करने का कार्य जारी था। कड़ी मशक्कत के बाद पहले छोटे वाहनों के लिए मार्ग बहाल किया गया, फिर सभी प्रकार के वाहनों की सिंगल लेन आवाजाही जारी हो गई।