मंडी : पड्डल मैदान 6 हैंगर के लिए लगी सवा 3 करोड़ रुपए की बोली- 60 फीसदी अधिक
ewn24news choice of himachal 16 Feb,2024 11:44 pm
शिवरात्रि मेला के लिए लगी बोली
मंडी। हिमाचल में मंडी शिवरात्रि मेला के लिए पड्डल मैदान में 6 हैंगर के लिए सवा 3 करोड़ रुपए की बोली लगी। नागपाल एक्जीबिशन सर्विस चंडीगढ़ ने सबसे अधिक बोली लगाई।
एडीएम एवं प्लाट आवंटन समिति के समन्वयक डॉ. मदन कुमार ने बताया कि मै. नागपाल ने पड्डल मैदान हैंगर के लिए 3.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
उन्होंने बताया कि इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई थीं। आज खुली बोली के माध्यम से पड्डल मैदान की बोली लगाई गई थी, जिसे नागपाल एक्जीबिशन सर्विस चंडीगढ़ ने सबसे अधिक बोली लगाकर अपने नाम किया।
बता दें कि मंडी शिवरात्रि महोत्सव 9 से 15 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में 9 से 14 मार्च तक सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा।
शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रदेश के उभरते कलाकारों की स्क्रीनिंग 26 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक आयोजित होगी। स्क्रीनिंग में भाग लेने के लिए कलाकार अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के ईमेल पते एडीसी मंडी एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर आवेदन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त दूरभाष नम्बर 01905 225203 पर फैक्स भी कर सकते हैं। स्क्रीनिंग का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।