तरनदीप सिंह/मंडी। दुनिया भर में छोटी काशी के नाम से पहचान बनाने वाले मंडी शहर के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर के स्वयंभू शिवलिंग का 1100 पुष्प कमलों से शृंगार किया जाएगा। यह शृंगार 10 व 11 अगस्त को किया जाएगा जिसकी जानकारी बाबा भूतनाथ के महंत देवानंद सरस्वती ने दी।
उन्होंने कहा कि श्रावण मास को भगवान शिव का प्रिय मास माना गया है। इसमें पूजा-अर्चना का भी विशेष महत्व रहता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के अवसर पर 10 अगस्त को बाबा भूतनाथ का जल अभिषेक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल अभिषेक को लेकर भूतनाथ मंदिर से शिव बावड़ी तक कलश यात्रा निकाली जाएगी वहां से पवित्र जल लाकर बाबा भूतनाथ का जल अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही बेलपत्र ललिताशस्त्र नाम पाठ के साथ 1100 कमल पुष्प द्वारा भोलेनाथ का अद्भुत शृंगार किया जाएगा।
देवानंद सरस्वती ने कहा कि श्रावण के हर सोमवार को भोले बाबा की विशेष पूजा और श्रृंगार किया जाएगा। इस दौरान खीर भी भक्तों को वितरित की जाएगी। 11 अगस्त को बाबा भूतनाथ मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।