धर्मशाला, बड़ोह, नगरोटा बगवां और शाहपुर तहसील में जमीन का निरीक्षण-जानें कारण
ewn24news choice of himachal 11 Feb,2023 11:05 pm
हिमाचल में निवेश आकर्षित करने को कवायद
धर्मशाला। कांगड़ा जिले को पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, आईटीईएस और आयुष कल्याण के क्षेत्र में प्रमुख केंद्र (हब) बनाने की मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच को मूर्तरूप प्रदान करने की दिशा में उद्योग विभाग ने कार्य आरंभ कर दिया है।
उद्योग और आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने इस बारे में उद्योग विभाग को राजस्व अधिकारियों के साथ चिन्हित स्थानों पर संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित किया जा सके।
उद्योग विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि इन निर्देशों के उपरांत उद्योग विभाग द्वारा राजस्व अधिकारियों के साथ जिला कांगड़ा की धर्मशाला, बड़ोह, नगरोटा बगवां और शाहपुर तहसील में संयुक्त निरीक्षण किया गया।
इस संयुक्त निरीक्षण टीम में उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति, अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा, एसडीएम शाहपुर एमएल शर्मा, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा, जिला उद्योग केंद्र कांगड़ा के महाप्रबंधक राजेश कुमार, प्रोजेक्ट लीड, ईवाई, सुमित सागर डोगरा शामिल थे।
संयुक्त निरीक्षण टीम द्वारा मुहाल क्योरियां, तहसील शाहपुर में चरागाह बिला दरख्तान (71 कनाल), मुहाल जुहल, तहसील धर्मशाला में जंगल मेहफुजा/मेहदुदा (19 हेक्टेयर), मुहाल चंदरोट और तहसील बड़ोह में, चरागाह बिला दरख्तान (95 कनाल) सरकारी भूमि का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा टीम ने मुहाल गुजरेहड़ा, तहसील धर्मशाला में ‘बंजर कादिम/खडे़तर (250 कनाल) निजी भूमि का निरीक्षण भी किया।