HPPSC : साइंटिफिक ऑफिसर के इन पदों के पेपर दो का संशोधित सिलेबस जारी
ewn24news choice of himachal 28 Mar,2024 4:06 pm
तीन घंटे का होगा SAT, 120 अंक होंगे
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने साइंटिफिक ऑफिसर के पदों के लिए विषय योग्यता परीक्षण (Subject Aptitude Test) पेपर दो का संशोधित सिलेबस जारी किया है। ये पद हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में भरे जाने हैं।
साइंटिफिक ऑफिसर के पदों के लिए SAT 03 घंटे की अवधि का होगा, जिसमें 120 अंक होंगे। इसमें दो भाग शामिल होंगे। साइंटिफिक ऑफिसर के पदों के लिए पहला भाग कॉमन सिलेबस 60 नंबर का होगा। दूसरा सब्जेक्ट स्पेसिफिक सिलेबस होगा। यह भी 60 नंबर का होगा।