HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी
ewn24news choice of himachal 05 Apr,2024 2:04 pm
2 मई तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने एचएएस, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी, जिला कल्याण एवं प्रोबेशन अधिकारी सहित विभिन्न 26 पदों पर भर्ती शुरू की है।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई, 2024 निर्धारित की गई है।
वहीं, आज हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है।
बता दें कि HPAS के 8, जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के दो, जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी के 3, तहसीलदार के 9, जिला पंचायत अधिकारी का एक और सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के 3 पद भरे जाने हैं।
एक उम्मीदवार, जो ऐसी अर्हक परीक्षा में शामिल हुआ है, जिसमें उत्तीर्ण होने पर वह इस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हो जाएगा, लेकिन उसे परिणाम की सूचना नहीं दी गई है, वह इस परीक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
उम्मीदवार को 01-01-2024 को या उससे पहले 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेनी चाहिए और 35 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं करनी चाहिए।
बशर्ते कि समय-समय पर सरकार द्वारा घोषित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विकलांग व्यक्तियों और हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों/पोते-पोतियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट है।
फीस की बात करें तो सामान्य श्रेणी, सामान्य शारीरिक रूप से विकलांग (अस्थि रूप से विकलांग, मूक-बधिर और श्रवण बाधित), EWS (बीपीएल श्रेणी में शामिल नहीं), वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर (WFF), सामान्य भूतपूर्व सैनिकों के वार्ड यानी आश्रित पुत्रों के पुरुष उम्मीदवार , पूर्व सैनिकों की बेटियां और पत्नियां और सामान्य श्रेणी, हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक जिन्हें भारत सरकार के तहत सेवा का सामान्य कार्यकाल पूरा होने से पहले अपने स्वयं के अनुरोध पर रक्षा सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है के लिए 600 रुपए फीस लगेगी।
अन्य राज्यों के उम्मीदवार (अन्य राज्यों के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों सहित) के लिए भी 600 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा।
एससी, एसटी, ओबीसी, वार्ड ऑफ एससी/एसटी/ओबीसी फ्रीडम फाइटर, वार्ड ऑफ एससी/एसटी/ओबीसी एक्स सर्विसमैन यानी एक्स सर्विसमैन के पुत्र, पुत्रियां और पत्नी, बीपीएल के तहत कवर ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक जिन्हें भारत सरकार के तहत सेवा का सामान्य कार्यकाल पूरा होने से पहले अपने स्वयं के अनुरोध पर रक्षा सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है के लिए 150 रुपए फीस लगेगी।
हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार जो भारत सरकार के अधीन अपनी सेवा का सामान्य कार्यकाल पूरा करने के बाद रक्षा सेवाओं से मुक्त हो गए हैं और हिमाचल प्रदेश के नेत्रहीन और दृष्टिबाधित पुरुष उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।
महिला अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा शुल्क से छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट होगा। अधिक जानकारी के लिए हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) की विस्तृत विज्ञापन देखें।