हिमाचल मौसम अपडेट : 29 दिसंबर से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, नए साल में बर्फबारी के आसार
ewn24news choice of himachal 26 Dec,2023 11:21 pm
आगामी दो दिन तक साफ बना रहेगा मौसम
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 29 दिसंबर के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। पर्यटकों का व्हाइट क्रिसमस का सपना भले ही अधूरा रह गया हो, लेकिन नए साल पर बर्फबारी का सपना पूरा होने के आसार नजर आ रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आने वाले दो दिन तक हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बने रहने का अनुमान लगाया है, जबकि 29 दिसंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है।
हालांकि, शिमला समेत प्रदेश के पहाड़ी इलाकों व कुछ निचले इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहे। बीते दिनों मौसम के साफ बने रहने से तापमान भी सामान्य से ऊपर चल रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी दो दिन तक हिमाचल प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने की संभावना है, जबकि 29 दिसंबर को प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते मौसम करवट बदल सकता है। हालांकि, बर्फबारी की संभावना ज्यादा नहीं है।
सुरेंद्र पॉल ने कहा कि नए साल के पहले हफ्ते में ही प्रदेश में बर्फबारी हो सकती है। फिलहाल, प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में तापमान में भी बढ़त दिखाई दी है। शिमला की बात करें तो यहां पर भी तापमान में करीब 5 डिग्री की बढ़त देखने को मिली है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news