हिमाचल : एपीएल राशनकार्ड धारकों के चावल का कोटा बढ़ा, अब मिलेंगे छह किलो
ewn24news choice of himachal 04 Oct,2023 4:05 pm
डिपो में होगी चार दालों की सप्लाई, पसंद की तीन ले सकेंगे
शिमला। हिमाचल में एपीएल राशनकार्ड धारकों के लिए बढ़िया खबर है। सरकार ने एपीएल परिवारों के चावल के कोटे में बढ़ोतरी कर दी है। अक्तूबर महीने में एपीएल राशनकार्ड धारकों को पांच की जगह छह किलोग्राम चावल का कोटा मिलने वाला है।
बीते छह महीने से उपभोक्ताओं को 5 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड चावल उपलब्ध कराया जा रहा था। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने उपभोक्ताओं को अतिरिक्त चावल का कोटा देने के जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
वहीं, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने भी सभी डिपो होल्डरों को जारी अलॉटमेंट के अनुसार चावल देने के निर्देश दे दिए हैं। इसमें 12.50 लाख एपीएल परिवार जबकि अन्य बीपीएल और अंत्योदय परिवार हैं।
एपीएल राशनकार्ड उपभोक्ताओं को प्रति राशन कार्ड 6 किलो चावल, 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दिए जाएंगे, वहीं बीपीएल और अंत्योदय परिवार को पहले से ही नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत 15 किलो चावल निशुल्क दिए जाते हैं।
उधर, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक सोलन नरेंद्र धीमान ने कहा कि एपीएल राशन उपभोक्ताओं को उपभोक्ताओं को अक्तूबर से प्रति राशन कार्ड 6 किलोग्राम चावल का कोटा मिलेगा। सभी डिपो होल्डरों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे प्रदेश के 12.50 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
इसके अलावा राशन डिपो में उपभोक्ताओं को अब मूंग दाल के बदले में सरकार ने काला चना देने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार की एजेंसी एनसीसीएफ से दालों की सप्लाई होगी। माश और मलका का ऑर्डर सरकार को मिल गया है।
अब दो दालों के ऑर्डर आने बाकी हैं। डिपो में चार दालों की सप्लाई होगी। इसमें से उपभोक्ता पसंद की तीन दालें ले सकेंगे। प्रदेश सरकार केंद्र की सरकारी एजेंसी एनसीसीएफ दालों की राशि का भुगतान करेगी। वर्तमान हिमाचल सरकार प्रति राशनकार्ड पर उपभोक्ताओं को मलका, माश, दाल चना और काला चना में से पसंद की तीन दालें दे रही है।
इसके अलावा दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों) चीनी और एक किलो नमक भी सरकार की ओर से सब्सिडी पर दिया जा रहा है। हर महीने आटा और चावल केंद्र सरकार हिमाचल के उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है। खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से दालें उपलब्ध कराने के ऑर्डर पहुंच गए हैं।