हिमाचल PWD ठेकेदारों ने अदायगी न होने से पर काम बंद करने को चेताया
ewn24news choice of himachal 11 Apr,2023 10:51 pm
वित्त वर्ष 2022-23 का नहीं हो सका भुगतान
शिमला। कंट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल पीडब्ल्यूडी ने पैसों की अदायगी न होने पर निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र नरवाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान ठेकेदारों के द्वारा लाखों रुपए कार्य करने के बाद आज तक अदायगी नहीं की जा रही है। विभागियों अधिकारियों का कहना है कि विभाग द्वारा बजट आबंटन के आधार पर 29 मार्च से 31 मार्च 2023 तक जिला कोषाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है।
पर आज तक यह अदायगी ठेकेदारों के खाते में नहीं डाली है। संबंधित विभागों से संपर्क करने के बाद यह बताया जा रहा है कि यह अदायगी आरबीआई के द्वारा की जानी है और अभी तक यह वहीं पर लंबित है। इस कारण ठेकेदारों में रोष है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि अदायगी आरबीआई के द्वारा की जानी है।.