हिमाचल में 27 को मौसम साफ रहने का अनुमान, फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना
ewn24news choice of himachal 25 Mar,2023 4:55 pm
30 मार्च को उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा पश्चिमी विक्षोभ
शिमला। हिमाचल में मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार कल भी मौसम खराब रहने का अनुमान है। 27 मार्च से 29 मार्च तक मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं, 28 और 29 मार्च को मध्य पर्वतीय शिमला, मंडी, कुल्लू और सोलन व सिरमौर और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर आदि में मौसम खराब बना रहने का अनुमान है।
30 और 31 मार्च को भी अनेक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। क्योंकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 30 मार्च को उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में हिमाचल में अधिकांश स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्का हिमपात हुआ है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला में 6.6, सुंदरनगर में 11.3, भुंतर में 9.9, कल्पा में 2.0, धर्मशाला में 9.2, ऊना में 11.0, नाहन में 12.8, केलांग में -0.9, पालमपुर में 9.0, सोलन में 9.5, मनाली में 4.8, कांगड़ा में 11.6, मंडी में 11.3, बिलासपुर में 14.0, हमीरपुर में 13.0, चंबा में 11.1,
डलहौजी में 2.9, जुब्बड़हट्टी में 9.0, कुफरी में 3.8, कुकमसेरी में 1.1, नारकंडा में 2.3, रिकांगपिओ में 5.3, धौलाकुआं में 15.4, बरठीं में 14.0, पांवटा साहिब में 14.0 और सराहन में 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है।
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में औसतन 10.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। शिमला में 8, सुंदरनगर में 10.9, भुंतर में 5.6, कल्पा में 2.6, धर्मशाला में 5.1, ऊना में 13.4, नाहन में 6.8, पालमपुर में 16, सोलन में 4.4, मनाली में 14, कांगड़ा में 18.6, मंडी में 8.8, बिलासपुर में 15, चंबा में 17, डलहौजी में 81, जुब्बड़हट्टी में 7.3, कुफरी में 5.8, कुकमसेरी में 2.8, नारकंडा में 3.5, रिकांगपिओ में 2, धौलाकुआं में 3.5, बरठी में 16, पांवटा साहिब में 0.4 और सराहन में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। केलांग में 2.6 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक रोक दी गई थी। बाद में 4 बाई 4 वाहनों के लिए खोल दी गई। पांगी-किलाड़ राजमार्ग (SH-26) भूस्खलन होने के कारण पांगी की ओर बंद हो गया है।