हिमाचल : पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश, आगे कैसे मौसम के हाल-जानें
ewn24news choice of himachal 20 Apr,2024 8:20 pm
22 अप्रैल को सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ
शिमला। हिमाचल में मौसम बिगड़ा हुआ है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी और गरज के साथ बौछारें पड़ी हैं।
भरमौर में 25.0, चंबा में 25.0, तीसा में 24.3, सोलन में 24.0, कुकुमसेरी में 19.3, राजगढ़ में 20.4, कल्पा में 20.2, रेणुका/दाधाउ में 19.4 , रिकांगपिओ में 19.0 , डलहौजी में 19.0, कोकसर में 19.0, नादौन में 18.5, वांगटू में 18.4 , सांगला में 17.8, कुफरी में 16.5, गोंदला में 16.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
कटौला में 16.0, कोठी 16.0, रोहडू 15.0, धर्मपुर में 14.8, केलांग में 6.0, कंडाघाट में 13.6, नारकंडा में 13.5, शिमला में 13.4, चुवाड़ी में 12.2, मशोबरा में 11.5, कसौली में 11.4, धर्मशाला में 11.4, पूह में 11.2, सलोनी में 11.2 और सराहन में 11.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 24 अप्रैल, 2024 तक मौसम खराब बना रह सकता है। इसमें दो दिन येलो अलर्ट जारी है। 22 अप्रैल को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।
अपडेट के अनुसार आज यानी 20 अप्रैल, 2024 को एक-दो स्थानों पर आंधी, तूफान के साथ बिजली चमकने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था।
21 अप्रैल को पूरे हिमाचल में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 22 और 23 अप्रैल को फिर एक दो स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
24 अप्रैल को भी हिमाचल में एक दो स्थानों पर बारिश/ बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है। 25 और 26 अप्रैल को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है। बाकी जगह मौसम खराब रह सकता है। हिमाचल में औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य रहे हैं।