हिमाचल में आगे कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज, क्या बोले विशेषज्ञ- पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 11 May,2024 1:23 pm
ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 11, 12 और 13 मई, 2024 को अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का अनुमान है। निचले और मध्य क्षेत्रों के जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिर सकती है।
वहीं, ऊंचाई वाले जिलों लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा जिला में कुछ जगहों पर बर्फबारी भी देखी जा सकती है। मौसम खराब रहने के चलते तापमान में भी कमी दर्ज होगी, जिससे की लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि अभी तापमान सामान्य से अधिक हैं। तीन चार दिन मौसम खराब रहने के चलते तापमान में कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि 11, 12 और 13 मई के लिए शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन आदि जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार देर शाम को भी राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
मैदानी जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 से 13 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश, अंधड़ का येलो अलर्ट भी जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 13 मई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है, जिससे तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।