हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने TET के 2033 आवेदन किए रद्द, यहां देखें लिस्ट
ewn24news choice of himachal 05 Jun,2023 5:51 pm
37,483 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित हुए प्राप्त
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट (TET) जून 2023 के सात विषयों के लिए आए आवेदन में 2,033 आवेदन को रद्द कर दिया है। बिना परीक्षा शुल्क और अधूरे भरे होने के कारण आवेदन रद्द किए गए हैं। रद्द आवेदन की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू टैट के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 9 मई से 31 मई तक आमंत्रित किए थे। जेबीटी टैट (JBT TET) की प्रक्रिया कोर्ट में मामला होने के चलते शुरू नहीं हुई है।
31 मई तक सात विषयों की टैट परीक्षाओं के लिए कुल 39,516 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसमें से कुल 37,483 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं, जबकि कुल 2,033 आवेदन पत्र बिना परीक्षा शुल्क के और अधूरे पाए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि अधूरे और बिना परीक्षा शुल्क के कुल 2,033 आवेदन को रद्द कर दिया गया है। रद्द आवेदन का ब्यौरा बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर Rejected List के अंतर्गत उपलब्ध है।
जिन अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि के दौरान फीस जमा करवाई गई है और उनका नाम रद्द सूची में है तो ऐसे अभ्यर्थी फीस जमा करवाने से संबंधित दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में 7 जून तक जमा करवा सकते हैं।
इसके उपरांत किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।