हिमाचल : JOA IT पोस्ट कोड 817 पेपर लीक मामले में 10 पर FIR
ewn24news choice of himachal 06 Jun,2023 4:34 am
दिसंबर 2020 में जारी किया था विज्ञापन
हमीरपुर। हिमाचल में जेओए आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 817 का पेपर लीक होने के मामले में 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। मामला विजिलेंस थाना हमीरपुर में दर्ज किया गया है।
बता दें कि 1756 पदों पर 31 दिसंबर, 2020 को विज्ञापन जारी हुआ था। पेपर मार्च 2021 में हुआ था। रिजल्ट 1 जुलाई, 2021 को घोषित हुआ था। 107878 अभ्यर्थियों में से 19024 लिखित परीक्षा में पास घोषित किए थे।
इसमें 4342 दस्तावेज मूल्यांकन के लिए शॉर्टलिस्ट किए थे। मामला कोर्ट में होने के चलते फाइनल रिजल्ट घोषित नहीं हो सका था।