हिमाचल कैबिनेट : हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने की अधिसूचना जारी
ewn24news choice of himachal 01 Jan,2024 1:44 pm
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में सिरमौर जिला के ट्रांस गिरी इलाके के लाखों लोगों को सुक्खू सरकार ने नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की तरफ से आज हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र की तरफ से स्पष्टीकरण जो सरकार ने मांगा था वह उन्हे मिल चुका है और इसी के साथ आज हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 3 जनवरी को स्वयं नाहन में इसकी विधिवत रूप से घोषणा करेंगे।
अधिसूचना के अनुसार इस मामले में हाटी समुदाय को सिरमौर जिले के ट्रांस गिरी क्षेत्र के स्थायी निवास के रूप में संदर्भित किया गया है।
इस संबंध में जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा 30 दिसंबर 2023 को जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि इसमें उन समुदाय को शामिल नहीं किया गया है, जिन्हें ट्रांस गिरी क्षेत्र में अनुसूचित जाति के रूप में अधिसूचित किया गया है। यानी अनुसूूचित जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति के दायरे से बाहर रखा गया है।
कैबिनेट की बैठक में सोलर योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत सरकार 6 कनाल (3 बीघा) जमीन के लिए प्रतिमाह 20 हजार रुपए देगी। एक साल में दो लाख 40 हजार हजार रुपए दिए जाएंगे।
इससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में इस योजना को शुरू करने घोषणा की थी। जिसे आज की कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है।
वहीं, सुक्खू सरकार ने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शुरू करने का भी फैसला लिया है। कार्यक्रम की शुरुआत 8 जनवरी 2024 से होगी। साथ ही 12 फरवरी तक कार्यक्रम चलेगा।
इस कार्यक्रम के तहत सभी मंत्री, विधायक, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे नेता एक दिन में दो पंचायत का दौरा करेंगे। सरकार द्वारा एक साल में किए कार्यों की जानकारी जनता को दी जाएगी। साथ ही आने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जनता को बताया जाएगा।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news